Awesome Two Line Shayari In Hindi | Two Line Shayari In Hindi - दो लाइन शायरी
![]() |
Awesome Two Line Shayari In Hindi |
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से
बस एक खुवाईश है दिल की और एक ही तम्मना ज़िन्दगी की
के तेरे साथ अपनी ज़िन्दगी बिताना चाहता हूँ मैँ
मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है।
Awesome Two Line Shayari In Hindi
![]() |
Awesome Two Line Shayari In Hindi |
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझ को भुलाया नहीं अभी
लफ्ज़, अल्फाज़, कागज़ और किताब,
कहाँ कहाँ नहीं रखता मैं तेरी यादों का हिसाब ।
सुनो, रिश्तों को बस इस तरह बचा लिया करो,
कभी मान लिया करो, कभी मना लिया करो..!
Two Line Shayari In Hindi
![]() |
Two Line Shayari In Hindi |
दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है,
वो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी अब उसी के नाम है ।
कभी तुम पूछ लेना, कभी हम भी ज़िक्र कर लेगें,
छुपाकर दिल के दर्द को, एक दूसरे की फ़िक्र कर लेंगे
नही हो सकती ये मोहब्ब्त तेरे सिवा किसी और से
बस इतनी सी बात को आप समझते क्यों नहीं
two line shayari in hindi on life
![]() |
two line shayari in hindi on life |
हर कदम पर जिन्दगी एक नया मोड लेती है,
कब न जाने किसके साथ एक नया रिशता जोड देती है।
हमारा जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं।
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी।
two line shayari collections hindi
![]() |
two line shayari collections hindi |
तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे ,
शहर तुम खरीद लो हुकूमत हम चलायेंगे
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूँ,
अब तय कर लो तुम कौन सी धुन पर नाचोगे।
जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ कदम रखते हैं जहाँ कोई रस्ता नहीं होता।
two line shayari in hindi font
![]() |
two line shayari in hindi font |
ये बात, ये तबस्सुम, ये नाज, ये निगाहें,
आखिर तुम्हीं बताओ क्यों न तुमको चाहें।
ये उड़ती ज़ुल्फें और ये बिखरी मुस्कान,
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है।
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये…
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये…!!
2 line shayari attitude
![]() |
2 line shayari attitude |
कुछ रिश्तें मेहँदी के रंग की तरह हाेते है,
शुरूआत में चटख़ ,बाद में फिके पड जाते है..!!
कोई तो बात हैं तेरे दिल मे, जो इतनी गहरी हैं कि,
तेरी हँसी, तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती..
वो रोई तो जरूर होगी खाली कागज़ देखकर
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने ख़त में…
2 line shayari fb
![]() |
2 line shayari fb |
कोशिश तो बहुत की समझदार बनने की
लेकिन खुशी हमेशा पागलपन करने से ही मिली…
उसके खत जला कर, राख़ का सुरमा आँखों में लगा लिया,
अब मुझे इश्क़ की नज़र नहीं लगेगी !!!
याददाश्त का कमज़ोर होना… बुरी बात नहीं है जनाब,
बड़े बेचैन रहते है वो लोग… जिन्हे हर बात याद रहती
lajawab 2 line shayari
![]() |
lajawab 2 line shayari |
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे; पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे
बदल जाये तो बदले ये ज़माना; हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका
जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका
2 Line Shayari in Hindi
![]() |
2 Line Shayari in Hindi |
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ ,
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तो,
दाग अपने पास रखें और रौशनी बाँट दें।
जिन आँखों में काजल बन कर तैरी काली रात
उन आँखों में आंसू का इक कतरा होगा चाँद।
Awesome Two Line Shayari In Hindi
![]() |
Awesome Two Line Shayari In Hindi |
इश्क तेरी इन्तेहाँ इश्क मेरी इन्तेहाँ,
तू भी अभी न-तमाम मैं भी अभी न-तमाम।
वो कहते हैं हम जी लेंगे खुशी से तुम्हारे बिना,
हमें डर है वो टूटकर बिखर जायेंगे हमारे बिना।
मोहब्बत रोग है दिल का इसे दिल पे ही छोड़ दो,
दिमाग को अगर बचा लो तो भी गनीमत हो..!!
Two Line Hindi Shayari
![]() |
Two Line Hindi Shayari |
हम वही हैं,बस ज़रा ठिकाना बदल लिया है
तेरे दिल से निकलकर अब ख़ुद में रहते हैं
अब हर कोई हमें आपका आशिक़ कह के बुलाता है
इश्क़ नहीं न सही मुझे मेरा वजूद तो वापिस कीजिए ।
कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है.
two line romantic shayari in hindi
![]() |
two line romantic shayari in hindi |
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल,
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नहीं..!!
उस खुशी का हिसाब कैसे हो..?
तुम जो पूछ लो "जनाब कैसे हो..!!
शिकायतें शोर मचाती है बहुत,
प्यार की आवाज़ अब ठीक से सुनाई नहीं देती..!
two line shayari on zindagi
![]() |
two line shayari on zindagi |
कुछ इस तरह तेरी गली मे दिन से रात करना..
कभी इस से बात करना, कभी उस से बात करना..!!
तिनका हूँ तो क्या हुआ वजूद है मेरा.
उड़ उड़ के हवा का रुख तो बताता हूँ..!
दुश्मनो को सजा देने की एक तहजीब है मेरी,
मै हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देता हूँ।
Two Line Shayari
![]() |
Two Line Shayari |
शांखो से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आंधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी अगर चूके तो फिर मोहब्बत हो जाएगी।
नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पे,
और हम टहलते रहते हैं तेरी यादों में।
two line attitude shayari in hindi
![]() |
two line attitude shayari in hindi |
तुम्हारी याद की खुशबू मेरे दामन से लिपटी हैं,
बड़ा अच्छा सा लगता है तुम्हें ही सोचते रहना।
शौक-ए-सफ़र कहाँ से कहाँ ले गया हमें,
हम जिस को छोड़ आये हैं मंजिल वही तो थी।
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।
2 Line Shayari
![]() |
2 Line Shayari |
ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले कर आती है,
ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे दे कर जाती है।
हो सकती है मोहब्बत जिंदगी में दोबारा भी,
बस हौसला हो एक दफा फिर बर्बाद होने का !!!
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी !!!
best two line shayari ever
![]() |
best two line shayari ever |
टूट जाता है गरीबी मे वो रिशता जो खास होता है
हज़ारो यार बनाते है जब पैसा पास होता है !!!!
एक रास्ता ये है मंज़िलो को पाने का,
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का !!
जितना चाहे रूला ले मुझको तूँ ऐ जिन्दगी
हंसकर गुजार दूँगा तुझको, ये मेरी भी जिद्द है
two line shayari in hindi on life

जो दिलो में शिकवे और जुबान पर शिकायते कम रखते है,
वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।
two line romantic shayari in hindi

नया हूँ अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा.. पर,
किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा
हार जा चाहे जिंदगी में सब कुछ,
मगर फिर से जितने की उम्मीद जिन्दा रख
मोहब्बत के बाद भी मोहब्बत मुमकिन है,
पर टूट कर चाहना सिर्फ एक बार होता है
lajawab 2 line shayari

जब है खुदा की मर्जी तो क्या करू मैं ,
जब है लकीरें ऐसी तो क्या कहूँ मैं
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह
कभी मैं मिल जाऊ, कभी मुझे तू मिल जाये ,
मेरी शाम तेरे संग, कही फिर गुजर जाये
best two line shayari ever

मैं कहूँगा भी तो क्या, समझ पाओगे कैसे ,
मुस्कुराने की आदत है, भटक जाओगे रस्ते
कोई हम को दिल से पुकारे तो सही ,
कोई जिंदगी साथ हमारे गुजरे तो सही
वो वक़्त कुछ और था , ये वक़्त कुछ और है,
वहाँ साथ निभाया जाता था , यहाँ रात अकेली कटती है
Awesome Two Line Shayari In Hindi

अपनी आँखों में छुपा रखें कई राज़ मैंने,
पढ़ न पाओगे तुम चहरे से मेरे
उसकी आँखें सवाल करती है,
मेरी हिम्मत जवाब दे जाती है
हम इश्क़ के उस मुकाम पर खरे हैं,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है
0 टिप्पणियाँ