दोस्ती की कीमत शायरी

दोस्ती-की-कीमत-शायरी-[60+BEST-&-LATEST]


आप हमारी दोस्ती के चाहे कितने भी दरवाजे बंद कर लो,
हम वो दोस्त हैं जो दरारों से भी आएगें

दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता,
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता,
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती,
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।

Dosti ki kimat shayari


तुम रूठे रूठे लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूं,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

वक्त,दोस्त और रिश्ते,
वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलती है,
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है,
जब ये कही खो जाती है

दोस्ती की कीमत शायरी

दोस्ती-की-कीमत-शायरी


रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं

दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना

सुना था दोस्त सिर्फ मतलबी होते है पर,
सही तो ये है कोयले की खान में ढूढ़ने पर,
वो नायाब हिरा मिलता है जिसकी,
कीमत कभी अदा नहीं की जा सकती।

दिलों को रीझना तुझसे सीखा,
लड़की को पटना तुझसे सीखा,
दोस्त तो बहुत बन जाते है मगर,
दोस्ती निभाना तुझसे सीखा।


दोस्त की मुस्कान शायरी

दोस्त-की-मुस्कान-शायरी


दोस्ती देख कर तो नहीं की,
पर मेरे दोस्त तुझे प्यार बहुत करता हूँ,
दोस्तों के झुंड को देख कर अक्सर,
तुम्हे याद बहुत करता हूँ।

दोस्ती कुछ ऐसी हंसी हुआ करती थी,
दिन रात खेलते हुए रंगीन हुआ करती थी,
कभी दोस्ती रुलाती थी तो कभी हसाती थी,
इतनी अनमोल थी कि कभी गिले शिकवे नहीं करती थी

मुस्कान का कोई मोल नही होता,
कुछ रिश्तों का मोल नही होता,
दुनिया में लोग हर जगह मिल जाते है,
मगर कोई मेरे दोस्त सा अनमोल ना होता

जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना,
अकेलापन लगे तो हमें यद् कर लेना,
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना,
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना

शायरी की जरूरत हर महफिल को होती है,
हर दिल को अपनों सड़े प्यार की जरूरत होती है,
बिना दोस्ती के जीवन अधुरा है क्योंकि,
लाइफ में हर पल एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी

सबसे-बेस्ट-दोस्ती-शायरी


कुछ वक्त का इंतजार मिला मुझको,
जिंदगी से बढ़कर यार मिला मुझको,
ना रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको।

दोस्ती वो एहसास है जो जन्नत में भी नहीं मिलता,
दोस्ती को आसमान है जो कभी नहीं झुकता,
दोस्तों की दोस्ती की कीमत क्या है पूछो हमसे,
ये वो अनमोल मोती है जो कभी नहीं बिकता।

चुराया है मैंने दोस्त तुमको किस्मत की लकीरों से,
दिल में बसाया है तुमको धड़कन को छोड़कर,
ए दोस्त छोड़ न जाना मुझको बीच राह में,
मेरे जैसा दोस्त फिर ना मिलेगा तुमको।

काश मेरी दुआओं में इतना असर हो जाए,
वो गम में हो तो खुशियों में बदल जाएं,
अगर जिंदगी के किसी मोड़ पर मै साथ ना हो तो,
खुदा दोस्त बनकर उसके पास चला जाए।

रूठे को मनाना कोई आपसे सीखे,
रोते हुए को कोई हंसना आपसे सीखे,
दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है,
दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे।

दोस्त को खुश करने के लिए शायरी

दोस्त-को-खुश-करने-के-लिए-शायरी


दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है हमने,
तुमको सर आंखों पर बिठाया है हमने,
उम्र भर साथ निभाना ए दोस्त,
तुम को दिल से लगाया है हमने

तुमसे दोस्ती करने का हिसाब न आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब न आया,
हम तो जागते रहे तुम्हारी ही खयालो में,
और तुम्हे सोकर बी हमारा ख्वाब न आया

वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ,
वक़्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,
बस दोस्त बदल जाते है वक़्त के साथ

अगर इतनी प्यारी सोच तुम्हारी न होती तो,
इस भीड़ में मुलाकात तुमसे हमारी ना होती,
तड़पते रहते सच्चे दोस्त के लिए,
अगर दोस्ती तुमसे हमारी ना होती

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।


दोस्ती की कीमत शायरी

दोस्ती-की-कीमत-शायरी


वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे।

भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते।

सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती।

दोस्ती की कीमत कभी अदा नहीं होती,
अच्छी दोस्ती कभी जुदा नहीं होती,
आप की अदा पर मर मिटे हैं,
वरना यूँ ही हमारी दोस्ती किसी पर फ़िदा नहीं होती।

लोग मन्जिल को मुश्किल समझते है,
हम मुश्किल को मन्जिल समझते है,
बडा फरक है लोगो मे ओर हम मै,
लोग जिन्दगी को दोस्त ओर हम दोस्त को जिन्दगी समझते है


दोस्ती पर मशहूर शायरों की शायरी

दोस्ती-पर-मशहूर-शायरों-की-शायरी


यार ऐसा हो कि धड़कन में बस जाये,
सांस भी लूँ तो खुशबु उसकी आये,
उसके प्यार का नशा आँखों पे ऐसा चले,
कि बात कोई भी हो नाम उसका आये।

सच्ची दोस्ती में जान होती है,
ये तो आँखों से बयाँ होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है।

अजनबी रिश्तों का नाम है दोस्ती,
हर गम की दवा है दोस्ती,
दोस्त बिछड़ जाए तो रोता है दिल,
मगर दोस्ती टूट जाए तो रोती है जिंदगी।

तुम हंसो तो ख़ुशी मुझे होती है,
तुम रूठों तो आँखें मेरी रोती हैं,
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसूस करके देखो, दोस्ती ऐसी होती है।

चर्चा हुई जब ऊपरवाले की मेहरबानियों की,
तो मैंने खुद को बेहद ख़ुशनसीब पाया,
जब ज़िन्दगी में जरूरत पड़ी एक अच्छे दोस्त की,
ऊपरवाला खुद ही दोस्त बनकर चला आया


दोस्तों की यादें शायरी

दोस्तों-की-यादें-शायरी


संगीत की जरूरत हर महफ़िल में होती है,
मोहब्बत की जरूरत हर एक दिल में होती है,
बिना दोस्तों के है अधूरा है यह जीवन,
क्योंकि उनकी जरूरत हर एक पल में होती है।

अपनी दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस क़दर करें हम,
अगर तुम भूल भी जाओ तो भी हर पल याद करें हम,
ख़ुदा ने सिखाया है बस इतना ही,
कि खुद से पहले तुम्हारे लिए दुआ करें हम।

यारी वो नहीं होती जिसमे जान दे देते हैं,
यारी वो नहीं होती जिसमे मुस्कान दे देते हैं,
दोस्ती तो वो होती है यारों जिसमें ,
पानी में गिरे हुए आँसुओं को भी पहचान लेते हैं।

है दोस्ती वो मुस्कान जो चेहरे से नहीं जाती है,
है दोस्ती वो खुशबू जो साँसों में बस जाती है,
हो दोस्त कोई अगर तुम्हारे जैसा दुनियाँ में,
तो ज़िन्दगी ही स्वर्ग बन जाती है।

एहसान नहीं एहसास है दोस्ती,
जिंदगी की इंतहान में प्यारी सी मुस्कान है दोस्ती,
जान देना कोई बड़ी बात नहीं,
उम्र भर दुखों में आंसू पोछे इसका नाम है दोस्ती


दोस्त बदल गया शायरी

दोस्त-बदल-गया-शायरी


आसान नहीं होती दोस्ती कमाना,
बुरी नज़रों से इसको हमेशा बचाना,
ज़िंदगी के हर हाल में दोस्ती निभाना,
चाहे दुश्मन हो जाये सारा ज़माना

दोस्ती की राह में हद से गुज़र जायेंगे,
तेरे हर गम को हम अपना बना लेंगे,
तू आने का वादा तो कर दोस्त,
हम तेरी राह में फूल बनके बिखर जायेंगे

कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमे अपनी तकदीर पे,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है

दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,
हम रूठ भी गए तो दिल पे मत लेना क्योंकि,
दोस्ती तो यारों ज़रा सी नादान होती है

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।


शायरी दोस्ती की याद

आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है,
आपकी मुस्कान से मिलती मुझे ख़ुशी है,
मुस्कुराते रहना दोस्त इसी तरह हमेशा,
आपकी मुस्कराहट में मेरी जान बसी है।

तारों में अकेले चांद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है,
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।

हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल.. खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
 जिस ने मुझेआप जैसे दोस्त से मिला दिया


खास दोस्त के लिए शायरी

खास-दोस्त-के-लिए-शायरी


दिल मे एक शोर सा हो रहा है,
बिन आप के दिल बोर हो रहा है,
बहुत कम याद करते हो आप हमे,
कही ऐसा तो नही का ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है

मांगी थी एक मन्नत हमनें उस रब्ब से,
कि देना हमें एक ऐसा दोस्त जो प्यारा हो सबसे,
तब मिलाकर तुमसे रब्ब ने हमें कहा,
आज से है ये दोस्त तुम्हारा ख़ास सबसे

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे,
हम क्या हम से भी अच्छे हजार मिलेंगे,
इन अच्छों की भीड़ में हमें न भूल जाना,
हम कहाँ आपको बार बार मिलेंगे।

दिल की किताब कुछ इस तरह बनाई है,
हर पन्ने पर आपकी ही याद समाई है,
फट न जाए एक भी पन्ना इसलिए हमने,
हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेसन चिपकाई है।


दोस्ती की कीमत शायरी

दोस्ती-की-कीमत-शायरी


वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे,
जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है

 न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
  हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
  फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
  जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे

 एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
  कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
  आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
  कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते

 दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
 दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम,
 आप जैसे दोस्तों के ही सहारे,
 आज भी हँस कर जीना जानते है हम


दोस्तों के लिए शायरी

दोस्तों-के-लिए-शायरी


दिल की बात छुपाना आता नही,
किसी का दिल दुखाना आता नही,
आप सोचते है हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही

हमसे दोस्ती निभाते रहना,
हर मोड़ पर आजमाते रहना,
लेकिन दूर कभी मत जाना,
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना।

दोस्त के नाम का एक खत,
जेब में रखकर क्या चला,
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है।

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलने को दिल तरस जाता है

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए


दोस्त की सलामती के लिए शायरी

दोस्त-की-सलामती-के-लिए-शायरी


अगर तू बेचे अपनी दोस्ती,
तो पहले खरीदार हम होंगे,
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे।

हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे,
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे,
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे।