Jab koi aapko ignore kare shayari
इग्नोर तो कर रहे हो पर,खोकर हमे पा न-सकोगे…जहां हम है वहाँ आ न सकोगे…हमे महसूस तो कर लोगे परहोंगे वहाँ जहां से वापस बुला ना सकोगे॥
कभी नज़रअंदाज़ मत करो उसको,जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो,वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा,कि पत्थर जमा करते करते,तुमने हीरा गवां दिया।

kisi ko itna ignore mat karo shayari

हमने उनसे मोहब्बत का और उन्होंने,हमसे नफरत का आगाज़ कर दिया,हमने उन्हें प्यार से देखा और,उन्होंने हमे नज़रअंदाज़ कर दिया।
कभी वो ख़ामोशी ख़ामोशी खेलती है,वो ब्लॉक ब्लॉक खेलती है,कभी वो इग्नोर इग्नोर खेलती है,मतलब जो भी दर्द है, वो अकेले ही झेलती है।
ignore karne walo ke liye shayari

यादें तुम्हारी इस तरहा सताती है कि,तुम्हें भूल जाना नामुमकिन-सा कर जाती है,तुम्हें भूलना चाहता भी नहीं हूँ,पर इस दफ़ा हमें इग्नोर करोंगे,तो दूसरे रास्ते रखना चाहता भी नहीं हूँ।
नजरअंदाज करने वाले,तुझे जिंदगी का असली मतलब पता ही नहीं,मोहब्बत का असली मतलब,तुझे शायद पता ही नही।
ignore karne par shayari

दाद देते है तुम्हारे,नजर अंदाज करने के हुनर को,जिसने भी सिखाया,वो उस्ताद कमाल का होगा।
कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है,तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है।
नजरअंदाज करना
उनकी फिक्र करना छोड़ दो,जो आपको इग्नोर करते हो,और उनकी फिक्र करो,जो आपके लिए दूसरों को इग्नोर करते हो।
तिनका-तिनका हर रोज़,जोड़ता हूँ खुद को,तेरा नज़रअंदाज़ करना,फिर तोड़ देता हैं मुझको !!
नजरअंदाज करने वाले तेरी कोई ख़ता ही नही
महोब्बत क्या होती है शायद तुझको पता ही नही
वो आज करते है नजरअंदाज,तो बुरा क्या मानू मैं,टूटकर पागलो की तरह मोहब्बत,भी तो सिर्फ मैंने की थी !!
आज कर लो मुझे नज़रअंदाज़,आगे से आता देख कर,जब मेरा वक़्त आएगा तब आवाज़ भी दोगे,तो मूढ़ कर नहीं देखूँगा !!
लोग भूल जाते है शायरी
नज़रअंदाज़ करते हो तो,हट जाते है निगाहों से हम,इन्ही नज़रों से ढूंढोगे,जब नज़र ना आयेंगे हम !!
0 टिप्पणियाँ