khubsurti ki tareef shayari in hindi । khubsurti par shayari
तुझे चाहते हैं बेइन्तेहाँ, पर चाहना नहीं आता,ये कैसी मोहोब्बत है, की हमे कहना नहीं आता,ज़िन्दगी मैं आ जाओ हमारी ज़िन्दगी बन कर,के तेरे बिन हमें ज़िंदा रहना नहीं आता।
ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को, तेरी,तारीफ लिखते लिखते,.. की कहीं इन,लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन .. होने का गुमानना हो जाये।
khubsurti ki tareef shayari in hindi
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।
तेरा हुस्न एक जवाब,मेरा इश्क एक सवाल ही सही,तेरे मिलने कि ख़ुशी नही,तुझसे दुरी का मलाल ही सही,तू न जान हाल इस दिल का,कोई बात नही,तू नही जिंदगी मे तो तेरा ख़याल ही सही।
khubsurti par shayari
मोहब्बत न होतीं गजल कौन कहता,किचड के फुल को कमल कौन कहता,प्यार तो कुदरत का करिश्मा है वरना,एक लाश के घर को ताजमहल कौन कहता।
तू चाँद और मैं सितारा होता,आसमान में एक आशियाना हमारा होता,लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।
khubsurti shayari
सोचता हु हर कागज पे तेरी तारीफ करु,फिर खयाल आया कहीँ पढ़ने वाला भी,तेरा दीवाना ना हो जाए।
जब चलती है गुलशन में बहार आती है,बातों में जादू और मुस्कराहट बेमिसाल है,उसके अंग अंग की खुश्बू मेरे दिल को लुभाती है,यारो यही लड़की मेरे सपनो की रानी है।
khubsurti ki tareef shayari 2 line
गुलाब खिलते नहीं जिंदगी की राह मे,हंसी चहकती रहे आपकी निगाह मे,खुशी की लेहर मिले हर कदम आप को,देता हूँ दिल से दुआ हर वक्त आप को।
वो हर बार अगर रूप बदल कर न आया होता,धोखा मैने न उस शख्स से यूँ खाया होता,रहता अगर याद कर तुझे लौट के आती ही नहीं,ज़िन्दगी फिर मैने तुझे यु न गवाया होता।
Shayari on khubsurti
प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता,ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना,क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता।
कुदरत का वो करिश्मा हो तुम,जिसकी चाहत हर किसी को होगी,बड़े नसीबों वाला होगा वो,तू जिसकी ज़िन्दगी होगी।
2 line shayari on khubsurti
मुझको मालूम नहीं,हुस़्न की तारीफ,मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है,जो तुम जैसा हो।
बहुत खुबसूरत है आंखे तुम्हारी,इन्हें बना दो किस्मत हमारी,हमे नहीं चाहिए जमाने की खुशियां,अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।
khubsurti ki tareef shayari in hindi
मुस्कुराते हैं तो बिजलियाँ गिरा देते हैं,बात करते हैं तो दिवाना बना देते हैं,हुस्न वालों की नजर कम नहीं कयामत से,आग, पानी मे वो नजरों से लगा देते हैं।
किसी को पास आने मे वक्त लगता है,किसी को अपना बनाने मे वक्त लगता है,जब मांगा खुदा से आपको,उसने कहा अनमोल चीज पाने मे वक्त लगता है।
khubsurati shayari
आँखों से इजहार, फिर, लबों से इन्कार,वो फिर अदा से तेरा हाथ फेरना बालों में,समझ पाऊँ कुछ तेरी इन अदाओं का राज,कि तेरी मुस्कान ने उलझा दिया नए सवालों में।
नजाकत ले के आँखों में,वो उनका देखना तौबा,या खुदा हम उन्हें देखें,के उनका देखना देखें।
khubsurti ki tareef shayari
आँख नाज़ुक सी कलियाँ बात मिसरी की डालियाँ,होंठ गंगा के साहिल ज़ुल्फ़ जन्नत की गलियां,तेरी खातिर फरिस्ते सर पे इल्ज़ाम लेंगे,हुस्न की बात चली सब तेरा नाम लेंगे।
कहते हैं कि हम उनकी झूठी ही तारीफ करते हैं,ऐ खुदा इतना करम कर दे,बस एक दिन के लिए आईने को जुबान दे दे।
Shayari on khubsurati
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर,खूबसूरत लगे तो हमने बता दिया,गुरुर आ गया तुम में नुकसान ये हुआ।
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं,हम घबराकर ऑंखें झुका लेते हैं,कौन मिलाए उनकी आँखों से आंखे,सुना है वो आँखों से अपना बना लेते है।
khubsurti tareef shayari
मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।
सपनो की दुनिया में हम खोते गए,होश में थे फिर भी मदहोश होते गए,जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में ,खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गये।
khoobsurti pe shayari
पलकों पे बिठाऊँ के दिल में छिपाऊं,तुझको में अपना हमसफ़र बनाऊ,तेरी हर अदा पर दिल फ़िदा है मेरा,इस मासूम सी सूरत को अपना बनाऊं।
हाय उफ़ ये नज़ाक़त ये शोख़िया,दिल कही इसका गुलाम न हो जाये,कह दो ज़रा पर्दा करो चेहरे पर,कही इन निगाहो से क़त्ल न हो जाये।
khubsurti ki tareef shayari in hindi
हम क्या लिखें तेरी दिल की किताब में,क्या कहे तारीफ हुस्न जबाब में,तेरी खुश्बू जब से बिखरने लगी,बो सुगंध कहा रही अब गुलाब में।
याद आये ऐसी कोई चीज़ चाहिए,हमें आपकी क्यूट तस्वीर चाहिए,देखे वाले बस देखते रह जाये,ऐसा तेरे लबों से हमें प्यार चाहिए।
khoobsurti shayari
गुस्से में तुम हमें और,भी खूबसूरत लगते हो,ठहर जाये ये पल हम और,देख ले तेरी इस अदा को।
खूबसूरती बिखेर देने वालो को,क्या जरुरत है सवरने की,वो तो खुद कयामत है,उसे क्या जरुरत है तारीफ की।
khubsurti pe shayari
क्या कहू ऐसे शब्द,तुम्हारी आन-बान-शान में,क्या इतना कहना काफी नहीं कि,तुम हो सबसे खूबसूरत,“ इस जहान में ”।
तेरे हुसन की तारीफ कर दे,मेरे पास वो अलफ़ाज़ नहीं,वैसे भी नूर-ए-हुसन आपका,किन्ही शब्दों का मोहताज़ नहीं।
khubsurti par shayari in hindi
खुदा ने नवाज़ा है आपको Khubsurti से,तो इसे संभाल कर रखना,हुसन और निखरता जाएगा,बस इसे तराश कर रखना।
क्यू है कोई इतना सुन्दर,भर गया है दिल के अन्दर,मासूम-सी सूरत है,दिल में बस गयी मूरत है।
khubsurti ki tareef shayari 2 line
तेरे हुसन पे कुर्बान हो जाऊ,तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ,ऐसी नजाकत है तेरी सूरत की,कि मै तो तेरा गुलाम हो जाऊ।
शायद फिसल जायेगे पहली बार मेरे अरमान भी उस दिन,क्यूंकि हुस्न उसका उस दिन यारो अल्फाज़ो से परे होगा,चाँद भी उस दिन कुछ देर बदलो में छुप जाएगा,क्यूंकी ज़मी पर उस दिन डोली में एक और चाँद सवार होगा।
khubsurti shayari
जरा सी देर के लिए सब कुछ भुला के देख लेते है,तुन्हे हम सामने बैठा कर देख लेते है,वो चेहरे कैसे होते है की जिनसे चाँद शर्माए,जरा तेरे चेहरे से जुल्फे हटा कर देख लेते है।
तेरे नैनो की शोख अदाओं ने हमे लूटा लिया,तेरी झील सी गहरी आँखों ने हमे लूटा लिया,हम तो लूट चुके है इस कदर ऐ हसीं ख्वाब,अब डरता हूँ कहीं कोई लूट न ले मेरे ख्वाब।
0 टिप्पणियाँ